Subscribe Us

अभुषा फाउंडेशन ने डाॅ. धींग की पुस्तकें भेंट की

चेन्नई। हिंदी भाषा, साहित्य और संस्कृति के प्रचार प्रसार के लिए जीतो अपेक्स अध्यक्ष अभय श्रीश्रीमाल जैन की ओर से द्वारकादास गोवर्धनदास वैष्णव महाविद्यालय को साहित्यकार डाॅ. दिलीप धींग की पुस्तक ‘पुरुषार्थ का दीप’ की सौ प्रतियाँ निःशुल्क भेंट की गईं। प्रति पुस्तक तीन सौ रुपये अंकित मूल्य के अनुसार श्रीश्रीमाल की ओर से तीस हजार रुपये की पुस्तकें भेंट की गईं। उन्होंने कहा कि भाषा और साहित्य की सेवा से संस्कृति की सेवा होती है।

महाविद्यालय में सहायक प्रोफेसर व हिंदी विभागाध्यक्ष डाॅ. अशोककुमार द्विवेदी ने बताया कि अभुषा फाउंडेशन द्वारा प्रकाशित 296 पृष्ठीय इस पुस्तक में डाॅ. धींग के विभिन्न विषयों पर 66 हिंदी निबंध हैं। लेखन कला और वक्तृत्व कला के सूत्र जैसे अनेक निबंध विद्यार्थियों के लिए विशेष उपयोगी हैं। पुस्तक को देशभर में व्यापक सराहना मिली है।

महाविद्यालय में 14 सितम्बर, गुरुवार को अंतरमहाविद्यालयी संगोष्ठी में सहभागिता करने वाले और विजेता रहने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार स्वरूप और अतिथियों को उपहार के रूप में ये पुस्तकें प्रदान की गईं। पर्युषण महापर्व में कल्पसूत्र वाचन के अनुसार भगवान महावीर जन्म कल्याणक के सुअवसर पर संगोष्ठी का विषय ‘भगवान महावीर का जीवन एवं उनका दर्शन’ रखा गया।  

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ