Subscribe Us

विकलांगता पर केंद्रित प्रथम ऐतिहासिक ऑनलाइन राष्ट्रीय काव्य गोष्ठी




अखिल भारतीय विकलांग चेतना परिषद बिलासपुर ( छत्तीसगढ़) द्वारा एक दिवसीय ऑनलाइन राष्ट्रीय काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया । चेतना परिषद के विकलांग- विमर्श शोध- पीठ के निदेशक डॉ. विनय कुमार पाठक ने अध्यक्षीय उद्बोधन मैं कहा कि यह विकलांगता पर आयोजित राष्ट्रीय काव्य गोष्ठी एक अनोखा कार्यक्रम है। एक साथ 50 लोगों द्वारा "विकलांगता" विषय पर काव्य पाठ का आयोजन देश में पहली बार हुआ है ।जिसमें छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान, महाराष्ट्र, कर्नाटक ,इत्यादि राज्यों से 50 कवियों ने इसमें सहभागिता की । सम्मिलित होने वाले सभी कवियों को सहभागिता प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। विकलांगता विषय पर आधारित यह राष्ट्रीय काव्य गोष्ठी समाज को एक सार्थक संदेश प्रेषित करता है । चेतना परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री मदन मोहन अग्रवाल ने संस्था का परिचय देते हुए संस्था के कार्यों से अवगत कराया तथा आभार प्रदर्शन चेतना परिषद के कोषाध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल ने किया। मंच संचालन डॉ. अनिता सिंह (व्याख्याता, सेंट जेवियर हाई स्कूल)एवं दीपिका दुबे (अधीक्षक सहायक भू अभिलेख) ने किया । तकनीकी सहायक श्रीवंत सिंह के कुशल नेतृत्व में कार्यक्रम संपन्न हुआ ।


 


अपने विचार/रचना आप भी हमें मेल कर सकते है- shabdpravah.ujjain@gmail.com पर।


साहित्य, कला, संस्कृति और समाज से जुड़ी लेख/रचनाएँ/समाचार अब नये वेब पोर्टल  शाश्वत सृजन पर देखेhttp://shashwatsrijan.com


यूटूयुब चैनल देखें और सब्सक्राइब करे- https://www.youtube.com/channel/UCpRyX9VM7WEY39QytlBjZiw 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ