✍️विजय जोशी 'शीतांशु'
शक्ति पुंज बन राफेल ,जब आया।
शौर्य का शंखनाद,भारत में छाया।
राफेल की अगुवाई में अम्बाला का
गूँज उठा गगन, गौरव गान गाया।
जल तरंगों का इंद्रधनुषी अभिनंदन।
अम्बाला ने देखो,वंदनवार सजाया
पवन पथ से,जब पंच राफेल पधारें
वायु सेना का एयर बेस मुस्काया।
थर्रा उठे दुश्मन के नापाक कदम
राफेल ने भारत भू का मान बढ़ाया।
इंतजार को आतुर, लद्दाख की सीमाएं
राफेल अभयदाता, बन सुख-चैन आया।
सेना के हौसले बुलन्द देख 'शीतांशु'
भारत में शौर्य शक्ति का उत्सव छाया.
*महेश्वर जिला खरगोन
अपने विचार/रचना आप भी हमें मेल कर सकते है- shabdpravah.ujjain@gmail.com पर।
साहित्य, कला, संस्कृति और समाज से जुड़ी लेख/रचनाएँ/समाचार अब नये वेब पोर्टल शाश्वत सृजन पर देखे- http://shashwatsrijan.com
यूटूयुब चैनल देखें और सब्सक्राइब करे- https://www.youtube.com/channel/UCpRyX9VM7WEY39QytlBjZiw
0 टिप्पणियाँ