Subscribe Us

वी.डी. मार्केट की ओर से उज्जैन पुलिस को सहयोग


 



उज्जैन।  वी.डी. क्लाथ मार्केट के सदस्यों के द्वारा कोरोना की वजह से दिन मे धूप में अपनी ड्यूटी दे रहे पुलिस कर्मियों के लिए डीएसपी सुरेन्द्रपालसिंह राठौर को 1000 साफी (गमछे) भेट किए गये। मार्केट सदस्यों की उपस्थिती में मार्केट अध्यक्ष विनोद बरबोटा , एम डी संजय जैन ने सहित सदस्यों ने भेट किए।


कोरोना संकटकाल के चलते वी. डी. मार्केट परिसर के रहवासी एवं अन्य दानदाताओं के सहयोग से विगत 40 दिन से मनीष चौधरी के नेतृत्व में युवाओं प्रतिदिन जरुरतमंदों तक भोजन भी भिजवाया गया। 40 दिन में लगभग 50000 भोजन पैकेट नगर की स्वयंसेवी संस्थाओं को उपलब्ध करवाए गये । जिनका पुरे शहर में वितरण किया गया।


 


साहित्य, कला, संस्कृति और समाज से जुड़ी लेख/रचनाएँ/समाचार अब नये वेब पोर्टल  शाश्वत सृजन पर देखेhttp://shashwatsrijan.comयूटूयुब चैनल देखें और सब्सक्राइब करे- https://www.youtube.com/channel/UCpRyX9VM7WEY39QytlBjZiw 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ