Subscribe Us

म.प्र. में ऑनलाइन राज्य बालश्री कला प्रतियोगिता का आयोजन





भोपाल। जवाहर बाल भवन, महिला एवं बाल विकास विभाग, म.प्र. शासन द्वारा इस संकट की घड़ी में बच्चों को सृजनात्मक गतिविधियों से जोडे रखने के लिये संकट में सृजन के अंतर्गत 05 से 16 वर्ष तक के बच्चों के लिये राज्य बालश्री कला प्रतियोगिता का ऑनलाइन आयोजन दिनांक 06.05.2020 से 20.06.2020 तक किया जा रहा है। जिसमे सृजनात्मक लेखन में (कविता, कहानी, आलेख), सृजनात्मक कला में (चित्रकला, हस्तकला, मूर्तिकला) एवं प्रदर्शनी कला में (संगीत, नृत्य, अभिनय) विषय में रूचि रखने वाले सृजनशील बच्चे ऑनलाइन इस प्रतियोगिता में भाग ले सकते है। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिये बच्चों को अपना ऑनलाइन पंजीयन जवाहर बाल भवन में कराना अनिवार्य है। प्रतियोगिता में विजेता बच्चों को आकर्षक पुरस्कार दिये जायेगे। इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिये नियम व शर्ते http://www.jawaharbalbhawanbhopal.com/  लिंक पर जाकर प्राप्त की जा सकती है। अधिक जानकारी के लिये मो. नं. 8959503202, 9425011719 एवं 9669333020 पर भी संपर्क किया जा सकता है।



 


साहित्य, कला, संस्कृति और समाज से जुड़ी लेख/रचनाएँ/समाचार अब नये वेब पोर्टल  शाश्वत सृजन पर देखेhttp://shashwatsrijan.comयूटूयुब चैनल देखें और सब्सक्राइब करे- https://www.youtube.com/channel/UCpRyX9VM7WEY39QytlBjZiw 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ