Subscribe Us

मेरे सपनों का भारत कहां होगा















*अभिषेक कुमार शर्मा


मेरे सपनों का भारत कहां होगा

लुटते अस्मिता नारी का देखा

ज्वाला बहती चिंगारी का देखा,

मानवता को गिरते देखा

उजाले को घिरते देखा,

मेरे सपनों का भारत कहां होगा

कृषि प्रधान देश का नाम है

कृषक को आत्महत्या करते देखा,

बदनाम गिरगिट रंग बदलने में

माहिर नेताओं को इसमें देखा,

मेरे सपनों का भारत कहां होगा

स्वतंत्रता नाम है संविधान की

आम आदमी को घुटते देखा,

महापुरुषों के नाम पर

राजनीति को लूटते देखा,

युवाओं की बात होती है

बेरोजगारी में जलते देखा,

मेरे सपनों का भारत कहां होगा।।

 

*अभिषेक कुमार शर्मा

पिलकिछा जौनपुर


 














साहित्य, कला, संस्कृति और समाज से जुड़ी लेख/ रचनाएँ/ समाचार अब नये वेब पोर्टल  शाश्वत सृजन पर देखे-  http://shashwatsrijan.com

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ