*अरविन्द शर्मा*
ये बेटियाँ ये बेटियाँ ये बेटियाँ ये बेटियाँ,
देश की कमान को संभाल रहीं बेटियाँ।
ये बेटियाँ ...........
गगन पर नाम लिख रहीं, ये धरा के बेटियाँ,
घर से ले समाज तक, करें कमाल बेटियाँ।
ये बेटियाँ ...........
दिशा सभी को दे रहीं, पढ़ी लिखी ये बेटियाँ,
सरहदों का रख रहीं हैं, अब ख्य़ाल बेटियाँ।
ये बेटियाँ ...........
भाग्य अपना लिख रहीं, अपनी कलम से बेटियाँ,
हर तरफ हैं दिख रहीं, करती धमाल बेटियाँ।
ये बेटियाँ ...........
जन्म से ही मानते हैं, क्यों पराई बेटियाँ,
आज के समाज से, करती सवाल बेटियाँ।
ये बेटियाँ ये बेटियाँ ये बेटियाँ ये बेटियाँ।
*अरविन्द शर्मा,बी एम - 49, नेहरू नगर, भोपाल मो 9669333020
शब्द प्रवाह में प्रकाशित आलेख/रचना/समाचार पर आपकी महत्वपूर्ण प्रतिक्रिया का स्वागत है-
अपने विचार भेजने के लिए मेल करे- shabdpravah.ujjain@gmail.com
या whatsapp करे 09406649733
0 टिप्पणियाँ