Subscribe Us

तेरे दिल में मेरा मकां हो रहा है (कविता)






*अंकुर सहाय "अंकुर' 


तेरे दिल में मेरा मकां हो रहा है ।।
ये सच है कि या बस गुमां हो रहा है ।।



चले थे सुनाने जो चाहत के किस्से -
हर इक लफ्ज़ अब बेजुबां हो रहा है ।।



न कहना कि तुमसे मोहब्बत हे कितनी-
नजर से हि सबकुछ बयां हो रहा है ।।



चली है मिलन को ,जो शब चन्द्रमा से
ये दिलकश समूचा जहां हो रहा है ।।



लगी आग जीवन में 'अंकुर' की ऐसे ,
न जलता है तन ,बस धुआ हो रहा है ।।


 


*अंकुर सहाय "अंकुरखजुरी,जिला- आज़मगढ़ मो. 9454799898



 





शब्द प्रवाह में प्रकाशित आलेख/रचना/समाचार पर आपकी महत्वपूर्ण प्रतिक्रिया का स्वागत है-


अपने विचार भेजने के लिए मेल करे- shabdpravah.ujjain@gmail.com


या whatsapp करे 09406649733



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ