Subscribe Us

तकनीकी का सदुपयोग कर विद्यार्थी इसरो और नासा जैसी उच्च संस्थानों की ओर अग्रसर











उज्जैन। तकनीकी का सदुपयोग करते हुए विद्यार्थी जीवन में उच्च संस्थानों की ओर अग्रसर होगा। उक्त विचार भारतीय उ. मा. वि. माधवनगर में पावर पांइट प्रजेन्टेशन द्वारा साइंस एंव कामर्स विषय पर कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों हेतु आयोजित पांच दिवसीय सेमीनार के शुभारंभ दिवस पर मुख्य अतिथि के रूप में शासकीय शिक्षा महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक डॉ. अमित गोयल ने दिये। उन्होंने कहा कि ऐसी शिक्षा से विद्यार्थी मे आत्मविश्वास बढ़ेगा एवं नासा, इसरो जैसी उच्च संस्थानों की ओर विद्यार्थी अग्रसर होंगा। इस प्रकार का कार्य मध्यप्रदेश के एकमात्र इसी संस्थान में हो रहा है इस पर उन्होनें प्रसन्नता व्यक्त की।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए शासकीय शिक्षा महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक डॉ. राजेश साकोरीकर सर ने विद्यार्थियों को मार्गदर्शित करते हुए कहा कि इस प्रकार शिक्षा में अभाव कम होगा एवं प्रभाव बढ़ेगा। शिक्षण से दोहरा लाभ मिलेगा एवं कम समय में प्रभावी शिक्षण हो सकेगा।  

कार्यक्रम का संचालन विद्यार्थियों द्वारा किया। तथा आभार विद्यायलीन निदेशक डॉ. तनुजा कद्रे ने माना इस अवसर पर विद्यालयीन प्राचार्य श्रीमती मीना नागर, शिक्षकगण एवं विद्यार्थी उपस्थिति थे।












शब्द प्रवाह में प्रकाशित आलेख/रचना/समाचार पर आपकी महत्वपूर्ण प्रतिक्रिया का स्वागत है-


अपने विचार भेजने के लिए मेल करे- shabdpravah.ujjain@gmail.com


या whatsapp करे 09406649733



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ