Subscribe Us

डॉ. सागरमल को आचार्य जवाहर पुरस्कार








शाजापुर। श्री श्वेताम्बर स्थानकवासी जैन सभा, कोलकाता की ओर से 13 अक्टूबर को राष्ट्रपति सम्मान प्राप्त मनीषीप्रवर डॉ. सागरमलजी जैन को 'आचार्य जवाहर जैन ज्योति पुरस्कार' से सम्मानित किया गया। यह प्रतिष्ठित पुरस्कार प्राच्य विद्यापीठ, शाजापुर में भारतीय बौद्ध अध्ययन समाज द्वारा आयोजित 19वें वार्षिक विद्वत्सम्मेलन में प्रदान किया गया। सभाध्यक्ष समाजसेवी सरदारमलजी कांकरिया, मंत्री अशोक मिन्नी, सदस्यों एवं अतिथियों ने पाँच लाख रुपये की सम्मान राशि, स्वर्णिम सम्मान-पत्र, मोतियों से जड़ित अंगोछा, मुक्ताहार और शॉल भेंट करके डॉ. सागरमलजी का सम्मान किया। डॉ. कृष्णचंद चेारड़िया की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम में गजेन्द्र सूर्या ने सम्मान-पत्र का वाचन किया। सरदारमलजी ने स्वागत भाषण में कहा कि डॉ. सागरमलजी जैसे वरिष्ठ मनीषी का सम्मान करके वे स्वयं सम्मानित महसूस कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि 8 दिसम्बर को डॉ. दिलीप धींग को आचार्य नानेश स्मृति सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। डॉ. धींग ने कहा कि एक अध्यात्म-योगी (आचार्य जवाहरलालजी महाराज) के नाम से एक कर्मयोगी (सरदारमलजी) द्वारा एक ज्ञानयोगी (डॉ. सागरमलजी) के सम्मान का यह क्षण अविस्मरणीय है। 
इस अवसर पर तपाचार्य हेमकुँवर रसिकलाल धारीवाल कन्या महाविद्यालय, भटिंडा (पंजाब) की ओर से विद्वत्सम्मेलन संयोजक डॉ. तृप्ति जैन का सम्मान भी किया गया। सम्मेलन में आचार्य हस्ती स्मृति सम्मान से सम्मानित डॉ. धर्मचंद जैन ने पालि-प्राकृत गाथाओं में साम्य एवं डॉ. दिलीप धींग ने तमिलनाडु में जैन-बौद्ध धर्म पर अपने शोधपत्र पढ़े। दोनों ने एक-एक सत्र की अध्यक्षता भी की। इस अवसर पर पीयूष जैन ने डॉ. सागरमलजी के नाम से पुरस्कार की घोषणा की, जो श्रमण परम्परा विषयक श्रेष्ठ लेखन के लिए प्रतिवर्ष दिया जाएगा। इस अवसर पर नव नालंदा महाविहार के कुलपति प्रो. बैद्यनाथ लाभ, प्राकृत भाषा विकास मंडल के अध्यक्ष प्रो. सत्यप्रकाश शर्मा, भारतीय इतिहास अनुसंधान परिषद के अध्यक्ष प्रो. अरविन्द प्र. जामखेड़कर, भारतीय दार्शनिक अनुसंधान परिषद के अध्यक्ष प्रो. आर. सी. सिन्हा सहित देश के विभिन्न राज्यों और बंग्लादेश से आए विद्वान एवं समाजजन मौजूद थे। 








शब्द प्रवाह में प्रकाशित आलेख/रचना/समाचार पर आपकी महत्वपूर्ण प्रतिक्रिया का स्वागत है-


अपने विचार भेजने के लिए मेल करे- shabdpravah.ujjain@gmail.com


या whatsapp करे 09406649733



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ